rvnl share price target 2023 से 2030 तक बम्पर कमाई करने मौके प्रदान कर सकता है।
भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और साथ में भारतीय अर्थव्यवस्था भी तेजी से ग्रोथ भी कर रही है लेकिन इसके पीछे का सबका श्रेय रेल विभाग को भी देना चाहिए क्योंकि इतने बड़े राष्ट्रों को जोड़ने का काम यह रेल विभाग द्वारा किया गया है,तो आज हम रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के बारे में जानकारी लेने वाले हैं जानकारी में कंपनी का बिज़नेस, वर्तमान स्थिति,इतिहास,विस्तार,कामकाज, और शेयर बाजार में शेयर की स्थिति, फ्यूचर को लेकर rvnl share price target 2023 से 2030 तक इसके क्या टारगेट हो सकते हैं तो इसी के बारे में विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
रेल विकास निगम लिमिटेड के बारे में
रेल विकास निगम लिमिटेड की शुरुआत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेही ने 24 जनवरी 2003 में इसकी शुरुआत भारतीय रेल का विकास,नए प्रोजेक्ट पर काम, मजबूती,विस्तार,सुरक्षिता प्रदान करने के लिए इसका निर्माण किया था।
मुख्य रूप से rvnl share कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी है, रेल के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करती है तो उसमें कंपनी मेट्रो प्रॉजेक्ट,मेजर ब्रिज,न्यू इंक्लूडिंग लाइन और डेवलपमेंट, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और केबल कंस्ट्रक्शन जैसे सभी प्रकार कामकाज करने का काम करती है।
भविष्य में rvnl share price target क्या होंगे?
भारतीय सरकार अगर भारत की सुरक्षा के बाद अधिक कहां पर खर्च करती होगी तो वह सेक्टर रेल विभाग है क्योंकि भारत को पता है भारत को अच्छा खासा ग्रोथ के लिए रेल विभाग का अधिक से अधिक विस्तार करना आवश्यक है जिसके अंतर्गत अगर भविष्य में भी बात करें तो रेल विकास निगम लिमिटेड के पास ढेरों सारे ऐसे प्रोजेक्ट होंगे जिनके ऊपर भविष्य में वह काम करते हुए नजर आएगी।
rvnl share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 24,384.31 करोड़ का है, तो rvnl share कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 6,785.45 करोड़ में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 78.2% की है जो बहुत ही खास मानी जाएगी कंपनी के अब तक सेल्स ग्रोथ 25.83% है और प्रॉफिट ग्रोथ 15.59% का दर्ज है,लेकिन कंपनी के ऊपर 6,615.56 करोड का कर्ज भी है।
rvnl share price target 2024
rvnl share price target 2025
रेल विकास निगम लिमिटेड को वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग नई रेलवे लाइन का काम मिला है यह ऐसी लाइन है जो बहुत ही पहाड़ क्षेत्रों से गुजरने वाली है जिसके तहत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में इस कंपनी को 2024 साल के बाद ही यह निर्माण पूरा होगा इस निर्माण के साथ भारत में 5 जिलों में इसका सरल रूप से फायदा होने वाला है।
कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है अगर हम पिछले 5 साल में देखे तो rvnl share कंपनी ने 43.8% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 3 साल में देखे तो कंपनी में 80% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, 1 साल में देखें तो कंपनी ने 262.1% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है तो rvnl share कंपनी निवेशकों को बहुत ही कम समय में मालामाल कर दिया है।
rvnl share price target 2030
rvnl share dividend history
कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 1.82% का डिविडेंड यिल्ड प्रदान किया है तो अगर हम पिछले कुछ सालों का डिविडेंड देखे तो rvnl share कंपनी में 2019 के पूरे साल में 0.09 पैसे का डिविडेंड प्रदान किया था फिर उसके बाद 2020 में कंपनी 1.14 पैसे का डिविडेंड दिया गया था।
फिर उसके बाद 2021 के पूरे साल में कंपनी ने 2.58 पैसे का डिविडेंड दिया था फिर उसके बाद 2022 के पूरे साल में कंपनी ने 1.83 पैसे का डिविडेंड दिया है और 2023 में कंपनी ने अब तक 1.77 पैसे का डिविडेंड को दिया है।
ये भी पढ़े:-patel engineering share price target
RISK OF rvnl share
शेयर बाजार में रेल विकास निगम लिमिटेड में रिस्क फैक्टर की बात करें तो कंपनी के ऊपर 6,615.56 करोड़ का कर्ज है जो थोड़ा चिंता का विषय है तो यही एक रिस्क फैक्ट है जो इस कंपनी में नजर आता है।
rvnl share की मजबूती
- कंपनी ने पिछले 3 साल में 21.47% प्रॉफ़िट ग्रोथ दर्ज किया है।
- कंपनी की प्रमॉटर होल्डिंग 78.20% की दर्ज है।
- 3 साल में कंपनी ने रेविन्यू ग्रोथ 24.43% की दर्ज पायी गयी है।
rvnl share की कमजोरी
- कंपनी के उपर 6,615.56 करोड़ का कर्ज है।
मेरी राय:-
शेयर बाजार में रेल विकास निगम लिमिटेड में निवेश के लिए मेरी राय है कि इस शेयर में निवेश की योजना बना सकते हो शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म के लिए यहां पर आपको अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि शेयर बाजार में शेयर की काफी अच्छी मजबूत स्थिति है।
साथ में कंपनी के वर्तमान में भी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर कंपनी का काम कर रही है जिसके तहत भविष्य में rvnl share price target आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं, आप निवेश की योजना यहां पर बना रहे हैं तो वर्तमान को प्राइस को देखकर उसका गहरा अध्ययन करने के बाद आप किसी जानकार की सलाह लेकर यहां पर निवेश की योजना बना सकते हो।
ये भी पढ़े:-goyal aluminium share price target
FAQ
सवाल-रेल विकास निगम लिमिटेड क्या है
जवाब-रेल विकास निगम एक इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक कंपनी है जो रेल विभाग के सभी प्रकार के काम करती है तो उसमें नई लाइन के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट,ब्रिज वर्क,डबलिंग,ट्रैक रिन्यूअल, इलेक्टिफिकेशन और वर्कशॉप प्रोजेक्ट पर भी काम करती है।
सवाल-रेल विकास निगम का मालिक कौन है?
जवाब- रेल विकास निगम के मालिक पूरी तरह से केंद्र सरकार ही है क्योंकि यह पूरी तरह से उनके ही अधीन आते हैं और इस रेल विकास निगम लिमिटेड को भारत के रेल विभाग से ही नए-नए कामकाज मिलते हैं।
सवाल-आरएनवीएल के एमडी कौन है?
जवाब-प्रदीप गौर आरएनवीएल के एमडी है।
निष्कर्ष-रेल विकास निगम लिमिटेड इंजीनियर कंस्ट्रक्शन साइट की एक काफी मजबूत कंपनी है जिसके तहत आपने इस कंपनी की जानकारी में कंपनी का बिजनेस मॉडल कंपनी किस प्रोजेक्ट पर काम करती है।
साथ में शेयर बाजार में इसकी क्या स्थिति और फ्यूचर को rvnl share price target 2023 से 2030 तक जो टारगेट क्या बन सकते हैं इसकी आपने पूरी डिटेल से जानकारी इस लेख के माध्यम से ली है अगर आपने लेख पढ़कर आपको कुछ जानकारी प्राप्त हुई हो या आप अपने सुझाव यहां पर कमेंट बॉक्स में दर्ज कर सकते हो।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-